शेयर बाजारों में आई तेजी से उत्साहित भारतीय कंपनियों के ज्यादातर कार्यकारी अब मानने लगे हैं कि अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है।
हालांकि एक सर्वेक्षण में इन कार्यकारियों का यह भी मानना है कि बुरा समय अभी खत्म नहीं हुआ है। वैश्विक कंसल्टेंसी फर्म कार्न फेरी इंटरनैशनल ने यह सर्वेक्षण कराया है। सर्वेक्षण में कहा गया है कि शेयर बाजार में निरंतर हो रहे सुधार के बाद मार्च में कार्यकारियों के भारतीय अर्थव्यवस्था के रुख के बारे में बदलाव आया है।
हालांकि अधिकांश का अभी भी मानना है कि हम जबर्दस्त आर्थिक नरमी की गिरफ्त में हैं। मार्च के अंत में किए गए सर्वेक्षण में 24 प्रतिशत कार्यकारियों ने कहा कि अर्थव्यवस्था सुधार की राह पर है। 53 फीसदी का मानना था कि अर्थव्यवस्था अब भी विश्वव्यापी मंदी की गिरफ्त में है।
पिछले सर्वेक्षण की तुलना में अर्थव्यवस्था को सुधार की राह पर बताने वाले कार्यकारियों की संख्या इस बार दोगुनी हो गई। कार्न फेरी इंटरनैशनल इंडिया के प्रबंध निदेशक दीपक गुप्ता ने कहा कि हम सभी यह उम्मीद कर रहे हैं कि निचला स्तर छू चुके हैं और जल्द हम रास्ते पर लौटेंगे।