अर्थव्यवस्था

तीसरी तिमाही में इकॉनमी 5 से 5.1 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी : विश्लेषक

Published by
भाषा
Last Updated- February 20, 2023 | 7:24 PM IST

देश की इकॉनमी के चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में 5-5.1 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है। विश्लेषकों ने यह अनुमान लगाया है।

यह चालू वर्ष की दूसरी तिमाही की वृद्धि दर 6.3 प्रतिशत से बहुत कम है। ICRA रेटिंग में शोध प्रमुख और मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि कोरोना पूर्व के आंकड़ों से तुलना करें तो भारत की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के तीसरी तिमाही में 11.6 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है क्योंकि सेवा क्षेत्र में लगातार सुधार आ रहा है।

इससे पिछली तिमाही में यह वृद्धि 7.6 प्रतिशत रही थी। वहीं दूसरी तरफ ब्रिटेन की ब्रोकरेज कंपनी बार्कले इंडिया के प्रमुख राहुल बजोरिया ने कहा कि चालू वर्ष की तीसरी तिमाही में अर्थव्यवस्था पांच प्रतिशत की दर से बढ़ेगी।

सरकार तीसरी तिमाही के आंकड़े 28 फरवरी को जारी कर सकती है। सरकार ने उम्मीद जताई है कि चालू वर्ष वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर सात प्रतिशत या उससे अधिक रहेगी।

First Published : February 20, 2023 | 7:22 PM IST