बांग्लादेश से नीचे जाएगा भारत का प्रति व्यक्ति जीडीपी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 14, 2022 | 10:39 PM IST

वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन से भारत की अर्थव्यवस्था में तेज गिरावट के कारण चालू कैलेंडर वर्ष 2020 में बांग्लादेश का प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) भारत से ज्यादा होने की ओर है।
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के वैश्विक आर्थिक परिदृश्य के मुताबिक  बांग्लादेश का प्रति व्यक्ति जीडीपी 2020 में 4 प्रतिशत बढ़कर 1,888 डॉलर रहने की संभावना है। भारत का प्रति व्यक्ति जीडीपी 10.5 प्रतिशत गिरकर 1,877 डॉलर रहने की संभावना है, जो पिछले 4 साल में सबसे निचला स्तर होगा। दोनों देशों के जीडीपी के आंकड़े मौजूदा भाव पर हैं।
इससे भारत दक्षिण एशिया के देशों में तीसरे सबसे गरीब देश की श्रेणी में आ जाएगा, और सिर्फ पाकिस्तान व नेपाल की प्रति व्यक्ति जीडीपी भारत से नीचे रहेगी। वहीं बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका और मालदीव भारत से आगे होंगे।
आंकड़ों के मुताबिक दक्षिण एशिया में श्रीलंका के भारत की अर्थव्यवस्था कोविड 19 से सबसे ज्यादा प्रभावित होगी, जिसकी प्रति व्यक्ति जीडीपी चालू कैलेंडर वर्ष में 4 प्रतिशत सिकुड़ेगी। इसकी तुलना में नेपाल और भूटान की अर्थव्यवस्था इस साल बढऩे की संभावना है, जबकि आईएमएफ ने पाकिस्तान के आंकड़े नहीं दिए हैं। आईएमएफ ने अगले साल भारत की तेज रिकवरी का अनुमान लगाया है, जिसकी वजह से 2021 में भारत का प्रति व्यक्ति जीडीपी फिर बांग्लादेश से मामूली अंतर से आगे निकल जाएगा। 2021 में भारत का प्रति व्यक्ति जीडीपी डॉलर के हिसाब से 8.2 प्रतिशत बढऩे का अनुमान है, जबकि बांग्लादेश का 5.4 प्रतिशत बढऩे का अनुमान है। 2021 में भारत का प्रति व्यक्ति जीडीपी 2,030 डॉलर होगा।

First Published : October 15, 2020 | 12:19 AM IST