औद्योगिक कर्मचारियों के लिए खुदरा महंगाई दर मार्च में बढ़कर 5.64 प्रतिशत पहुंच गई। मुख्य रूप से कुछ खाद्य वस्तुओं और पेट्रोल तथा रसोई गैस समेत ईंधन के दाम बढऩे से खुदरा महंगाई दर बढ़ी। श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘सालाना आधार पर मार्च महीने में महंगाई दर 5.64 प्रतिशत रही जो इससे पूर्व माह फरवरी 2021 में 4.48 प्रतिशत थी। जबकि पिछले साल मार्च में यह 5.50 प्रतिशत थी।’ बयान के अनुसार खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर आलोच्य महीने में 5.36 प्रतिशत रही। जबकि इससे एक महीने पहले फरवरी में 4.64 तथा एक साल पहले 2020 के मार्च महीने में यह 6.67 प्रतिशत थी। अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक- औद्योगिक कर्मचारी मार्च 2021 में 0.6 अंक बढ़कर 119.6 रहा।