पिछले 4 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में महंगाई की दर घटकर 0.18 फीसदी रह गई, जो तीन दशक का निम्नतम स्तर है।
हालांकि, इस दौरान दाल, मोटा अनाज और सब्जी जैसे खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। थोक मूल्य आधारित सूचकांक में गत सप्ताह के मुकाबले 0.08 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। उल्लेखनीय है कि इससे पिछले सप्ताह में मुद्रास्फीति की दर 0.26 फीसदी थी।
महंगाई दर में गिरावट की वजह उच्च बेस इफेक्ट और कुछ विनिर्माण उत्पादों की कीमतों में कमी है। मालूम हो कि एक वर्ष पूर्व इसी समय महंगाई की दर 7.71 फीसदी थी। उद्योग जगत महंगाई दर में गिरावट के मद्देनजर रिजर्व बैंक से ब्याज दरों में कमी की मांग कर रहा है पर खाद्य वस्तुओं की कीमतों में तेजी के कारण रिजर्व बैंक के लिए यह फैसला आसान नहीं है।