महंगाई दर का मीटर डाउन

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 8:45 AM IST

खाद्य उत्पादों की कीमतों में हुई गिरावट के चलते महंगाई दर लगातार पांचवें सप्ताह घटकर 20 नवंबर को समाप्त हफ्ते में 8 फीसदी पर आ गई।


इससे पहले हफ्ते में महंगाई दर 8.40 फीसदी पर थी। एक साल पहले समान अवधि में महंगाई दर 3.89 फीसदी पर थी। जानकारों का कहना है कि अगले सप्ताह भी महंगाई दर में गिरावट होने का अनुमान है, क्योंकि तब ईंधन की कीमतों और सेनवैट में हुई कटौती भी इसमें शामिल होगी।

सब्जियों, फलों, जौ, गैर-रिफाइंड तेल, गुड़ और सरसों तेल की कीमत में गिरावट आई है।

First Published : December 11, 2008 | 11:32 PM IST