खाद्य उत्पादों की कीमतों में हुई गिरावट के चलते महंगाई दर लगातार पांचवें सप्ताह घटकर 20 नवंबर को समाप्त हफ्ते में 8 फीसदी पर आ गई।
इससे पहले हफ्ते में महंगाई दर 8.40 फीसदी पर थी। एक साल पहले समान अवधि में महंगाई दर 3.89 फीसदी पर थी। जानकारों का कहना है कि अगले सप्ताह भी महंगाई दर में गिरावट होने का अनुमान है, क्योंकि तब ईंधन की कीमतों और सेनवैट में हुई कटौती भी इसमें शामिल होगी।
सब्जियों, फलों, जौ, गैर-रिफाइंड तेल, गुड़ और सरसों तेल की कीमत में गिरावट आई है।