महंगाई कम, बढ़े ग़म

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 12:55 AM IST

महंगाई की दर गिरते-गिरते अब 0.18 फीसदी पर आ गई है। इसी महीने की 4 तारीख को समाप्त हफ्ते के दौरान देश में महंगाई की दर यही रही क्योंकि विनिर्मित वस्तुओं की कीमतों में कमी आई।
अलबत्ता खाने की थाली और दूसरी तमाम जरूरी वस्तुओं के दाम इस आंकड़े को मुंह चिढ़ा रहे हैं क्योंकि आम आदमी को महंगाई से राहत अब तक मयस्सर नहीं हो पाई है। थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति की दर पिछले सप्ताह 0.26 फीसदी थी और पिछले वर्ष अप्रैल के पहले हफ्ते की समाप्ति पर यह आंकड़ा 7.71 फीसदी था।
लेकिन आम आदमी को महंगाई से अब भी कोई राहत नहीं मिल पाई है क्योंकि जरूरत की कमोबेश सभी वस्तुओं की कीमत ज्यादा है। मिसाल के तौर पर सब्जियों के दाम 24 फीसदी बढ़ गए हैं। अनाज और दालों में महंगाई की दर भी 1-1 फीसदी बढ़ी है।
चीनी में महंगाई की दर भी 4 अप्रैल को समाप्त हफ्ते के दौरान 18 फीसदी रही, जबकि उससे पिछले हफ्ते यह आंकड़ा 14.52 फीसदी ही था। ईंधन में भी दाम बढ़ोतरी की दर भी बढ़ गई।
सेंसेक्स का नशा हो गया हिरन
शेयर बाजार में आठ कारोबारी सत्रों में जारी तेजी का सिलसिला थम गया और चौतरफा बिकवाली के दबाव से बंबई स्टॉक एक्सचेंज ने 330 अंक से ज्यादा की गिरावट दर्ज की।
बीएसई का सेंसेक्स कल के बंद स्तर के मुकाबले 337.33 अंक की गिरावट के साथ आज 10,947.40 अंक पर बंद हुआ। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 114.65 अंक की गिरावट के साथ 3,369.50 अंक पर बंद हुआ।

First Published : April 17, 2009 | 12:51 PM IST