महंगाई दर घटकर 5.91 फीसदी हुई

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 8:57 PM IST

सरकार द्वारा उठाए गए कदमों और रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीतियों का असर महंगाई आंकड़े पर भी दिख रहा है।
27 दिसंबर को समाप्त हुए सप्ताह में महंगाई दर 5.91 फीसदी रह गई है। पिछले सप्ताह यह 6.38 फीसदी थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में हो रही लगातार गिरावट से भी महंगाई दर में कमी आई है।
उल्लेखनीय है कि थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दरों का यह पिछले 10 महीनों का निम्नतम स्तर है।
 
 

First Published : January 9, 2009 | 7:00 PM IST