बुनियादी ढांचा भी गया दरक

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 11:36 PM IST

बुनियादी ढांचे से जुड़े उद्योगों की विकास दर पिछले साल के मुकाबले घटकर 2.3 फीसदी रह गई है जबकि एक साल पहले यही विकास दर 3.2 फीसदी के स्तर पर थी।


स्टील और कच्चे तेल के उत्पादन में कमी को इसके लिए जिम्मेदार माना जा रहा है। बुनियादी ढांचे से जुड़े कच्चे तेल, पेट्रोलियम एवं रिफाईनरी उत्पाद, कोयला, बिजली, सीमेंट और तैयार स्टील जैसे उद्योगों की विकास दर पिछले साल के 5.9 फीसदी से घटकर 3.5 फीसदी रह गई है।

एक ओर जहां कच्चे तेल के उत्पादन में कमी आई है वहीं मांग की कमी के चलते स्टील उद्योग की हालत पस्त है। बिजली उत्पादन भी पिछले साल के मुकाबले घट गया।

First Published : January 30, 2009 | 11:58 PM IST