महंगाई नरम पर ब्याज दरें अपने चरम पर: पारेख

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 8:42 PM IST

हाल के हफ्तों में मुद्रास्फीति की दरों में कमी आने के बाद एचडीएफसी के अध्यक्ष दीपक पारेख ने उम्मीद जताई है कि ब्याज दरों में और बढ़ोतरी नहीं होगी।


हालांकि बाजार में इस संभावना का बाजार गर्म है कि इसमें 0. 5 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। पारेख ने आज संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे लगता है ब्याज दरें अपने चरम पर पहुंच गई हैं। मुद्रास्फीति की दर में गिरावट के साथ मुझे उम्मीद है कि ब्याज दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी।’ 

हालांकि उन्होंने कहा कि बाजार के मुताबिक दरों में और 0. 5 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है। एचडीएफसी के अध्यक्ष ने कहा कि व्यावसायिक रियल एस्टेट बाजार की दीर्घकालिक संभावना सकारात्मक है। उन्होंने कहा ‘स्वास्थ्य, आतिथ्य, लाजिस्टिक्स और शिक्षा के क्षेत्रों में बढ़ते मौकों के कारण व्यावसायिक रियल एस्टेट बाजार की दीर्घकालिक संभावनाएं सकारात्मक रहने की उम्मीद हैं।’

पारेख ने कहा कि निजी इक्विटी और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के जरिए विदेशी निवेशक देश के रियल एस्टेट बाजार में प्रवेश करने में रुचि ले रहे हैं। हालांकि आईपीओ बाजार को सुधरने में कुछ समय लगेगा।

एचडीएफसी के प्रदर्शन के बारे में पारेख ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में ऋण पोर्टफोलियो में पिछले वित्त वर्ष की समीक्षाधीन अवधि के मुकाबले 28 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। बैंक प्रमुख ने कहा कि क्रेडिट ग्रोथ बरकरार रखेंगे और हमारा लक्ष्य 20 से 30 फीसदी की क्रेडिट ग्रोथ का है।

First Published : September 10, 2008 | 10:50 PM IST