Amazon के संस्थापक Jeff Bezos ने कहा कि उपभोक्ताओं को अधिक खर्च वाली वस्तुओं को खरीदना बंद कर देना चाहिए और मंदी में सुधार होने तक कंपनियों को अधिग्रहण के लिए भी सोच समझकर चलना चाहिए।
अरबपति उद्यमी Jeff Bezos ने आने वाले छुट्टियों के मौसम के दौरान अमेरिकी लोगों को नए टीवी, रेफ्रिजरेटर या कारों जैसी बड़ी खरीदारी से बचने और नकदी जुटाने की सलाह दी है। CNN की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था के जल्द ही मंदी में होने की संभावना है।
Jeff Bezos ने पिछले महीने अपने फॉलोअर्स को ट्वीट कर मंदी से लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा था। ट्वीट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने अमेरिकी नेटवर्क को एक इन्टरव्यू में बताया कि यह सलाह व्यापार मालिकों और उपभोक्ताओं के लिए थी।
उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को मंहगी वस्तुओं को खरीदना बंद कर देना चाहिए, और बड़े व्यवसायों को भी अधिग्रहण और पूंजीगत खर्च पर धीमी गति से चलना चाहिए क्योंकि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में बहुत जल्द मंदी आने की संभावना है।
Bezos ने CNN को बताया कि कंपनियों को जोखिम नहीं लेना चाहिए और नकदी की व्यवस्था कर लेनी चाहिए। अगर अधिक गंभीर आर्थिक समस्या आती है तो जोखिम में थोड़ी सी कमी उस छोटे व्यवसाय के लिए काफी अंतर ला सकती है। इसलिए मंदी की संभावना को लेकर संभलकर चलना होगा।
उन्होंने कहा, ‘अर्थव्यवस्था अभी बहुत अच्छी नहीं दिख रही है, विकास धीमा हो रहा है, आप अर्थव्यवस्था के कई क्षेत्रों में छंटनी देख रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि अगर मंदी अभी नहीं दिख रही है तो बहुत जल्दी ही इसके आने की संभावना है।’
कई अन्य प्रमुख निवेशकों और विश्लेषकों ने भी मंदी की आशंका के बारे में अमेरिकी जनता को चेताया है। उन्होंने मंहगाई दर पर अंकुश लगाने के लिए फेडरल रिजर्व के निरंतर प्रयासों का हवाला दिया है। बता दें कि जून में यह 40 साल के उच्च स्तर, 9.1 फीसदी पर पहुंच गया और एक महीने पहले तक यह 7.7 प्रतिशत पर बना रहा।
इन्टरव्यू में, Bezos ने यह भी कहा कि वह जलवायु परिवर्तन और बढ़ते सामाजिक और राजनीतिक विभाजनों से लड़ने के लिए वह अपने 124 अरब डॉलर के कुल मूल्य का अधिकांश हिस्सा दान में देंगे।