टेलीकॉम सेक्टर के मोर्चे से भारत के लिए अच्छी खबर है। देश में पूरी तरह से 5G सेवाओं के रोलआउट होने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इस बीच पिछले एक साल में भारत में 5G और टेलीकॉम सेक्टर में नौकरियों में 33.7 फीसदी की बढ़ोतरी देखेने को मिली है। ग्लोबल नौकरी वेबसाइट इन्डीड की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
इन्डीड की रिपोर्ट में बताया गया है कि इंडस्ट्री तेजी से 5G अपनाने पर विचार कर रहे हैं। रिपोर्ट इन्डीड के प्लेटफार्म पर सितंबर, 2021 से सितंबर, 2022 के दौरान नियुक्ति संबंधी आंकड़ों के विश्लेषण के आधार पर तैयार की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 5G और टेलीकॉम सेक्टर में नौकरियों में 33.7 फीसदी का इजाफा हुआ है।
इन्डीड इंडिया के करियर विशेषज्ञ सौमित्र चंद कहना है कि भारत में 5G का लंबे समय से इंतजार किया गया है। इसलिए कंपनियों ने 5G तकनीक और सेवाओं को विकसित करने के लिए पहले से ही पेशेवरों को काम पर रखना शुरू कर दिया था। उद्योग तेजी से 5G अपनाएंगे और हम अगले कुछ तिमाहियों में इस क्षेत्र में रोजगार में वृद्धि देखेंगे।
रिपोर्ट के अनुसार पिछले एक महीने में ग्राहक सेवा प्रतिनिधियों में 13.91 प्रतिशत और संचालन सहयोगियों में 8.22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।