अर्थव्यवस्था

2023-24 में रुपये में सबसे कम उतार-चढ़ाव, एक्सचेंज रेट काफी स्थिर: RBI गवर्नर दास

RBI गवर्नर दास ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत, निरंतर वृद्धि पथ पर आत्मविश्वास से भरी प्रगति कर रही है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 08, 2024 | 11:39 AM IST

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में भारतीय रुपये में सबसे कम उतार-चढ़ाव देखा गया और विनिमय दर यानी एक्सचेंज रेट काफी स्थिर बनी हुई है।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा (MPC Meet) की घोषणा करते हुए कहा कि वैश्विक स्तर पर अनिश्चतता के बीच देश की अर्थव्यवस्था मजबूती दिखा रही है, एक तरफ आर्थिक वृद्धि बढ़ रही है, दूसरी ओर मुद्रास्फीति में कमी आई है।

उन्होंने कहा कि भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 622.5 अरब डॉलर पर है, जो कि सभी विदेशी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त है।

आरबीआई गवर्नर दास ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत, निरंतर वृद्धि पथ पर आत्मविश्वास से भरी प्रगति कर रही है।

First Published : February 8, 2024 | 11:39 AM IST