अर्थव्यवस्था

नियामकों को अधिक जवाबदेह बनाएं: मुख्य आर्थिक सलाहकार नागेश्वरन

वी अनंत नागेश्वरन ने सीआईआई कार्यक्रम में कहा कि गैर-निर्वाचित शक्तियों को अपनी सीमाओं के प्रति सचेत रहना चाहिए; वित्तीय और गैर-वित्तीय क्षेत्र के विनियमन में अंतर पर दिया जोर

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- December 11, 2024 | 10:19 PM IST

मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन ने नियामकों द्वारा अधिक जानकारी साझा करने का आह्वान करते हुए कहा कि विनियमित संस्थाओं पर लागू पारदर्शिता और सामाजिक लागत एवं लाभ के समान सिद्धांत खुद विनियामकों पर भी लागू होने चाहिए। उन्होंने कहा कि नियामकों को अपनी गैर-निर्वाचित शक्ति की सीमाओं के प्रति सचेत रहना होगा।

गैर-निर्वाचित शक्तियों को आम तौर पर निर्वाचित शक्तियों की तरह जवाबदेह नहीं माना जाता है। इसलिए उन्हें खुद पर इसे लागू करना होगा। सीआईआई के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नागेश्वरन ने कहा कि वित्तीय और गैर-वित्तीय क्षेत्रों के विनियमन के बीच अंतर करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि यह इसलिए भी महत्त्वपूर्ण है कि वित्तीय क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा के कारण अत्यधिक जोखिम लेने की प्रवृत्ति बढ़ सकती है जिससे अस्थिरता पैदा हो सकती है।

First Published : December 11, 2024 | 10:19 PM IST