मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन ने नियामकों द्वारा अधिक जानकारी साझा करने का आह्वान करते हुए कहा कि विनियमित संस्थाओं पर लागू पारदर्शिता और सामाजिक लागत एवं लाभ के समान सिद्धांत खुद विनियामकों पर भी लागू होने चाहिए। उन्होंने कहा कि नियामकों को अपनी गैर-निर्वाचित शक्ति की सीमाओं के प्रति सचेत रहना होगा।
गैर-निर्वाचित शक्तियों को आम तौर पर निर्वाचित शक्तियों की तरह जवाबदेह नहीं माना जाता है। इसलिए उन्हें खुद पर इसे लागू करना होगा। सीआईआई के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नागेश्वरन ने कहा कि वित्तीय और गैर-वित्तीय क्षेत्रों के विनियमन के बीच अंतर करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि यह इसलिए भी महत्त्वपूर्ण है कि वित्तीय क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा के कारण अत्यधिक जोखिम लेने की प्रवृत्ति बढ़ सकती है जिससे अस्थिरता पैदा हो सकती है।