अर्थव्यवस्था

Mobile Phone Exports: भारत से मोबाइल फोन निर्यात में 42% की वृद्धि, स्मार्टफोन का निर्यात रफ्तार पर

वित्त वर्ष की समाप्ति में अभी तीन महीने बाकी हैं और उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024 के लिए निर्यात का आंकड़ा 12 से14 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा।

Published by
सुरजीत दास गुप्ता   
Last Updated- January 11, 2024 | 10:46 PM IST

मौजूदा वित्त वर्ष के अप्रैल से दिसंबर 2023 के नौ महीनों में अमेरिका, यूरोप, एशियाई देशों और पश्चिमी एशिया को भारत से मोबाइल फोन का निर्यात 10.5 अरब डॉलर तक पहुंच गया है।

वित्त वर्ष की समाप्ति में अभी तीन महीने बाकी हैं और उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024 के लिए निर्यात का आंकड़ा 12 से14 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा। यह वित्त वर्ष 2023 के कुल 11 अरब डॉलर के निर्यात से काफी अधिक है।

इन सभी में ऐपल के आईफोन के निर्यात की हिस्सेदारी करीब 7 अरब डॉलर रही। कुल मिलाकर नौ महीनों के दौरान मोबाइल फोन का निर्यात पिछले साल की इसी अवधि के 7.3 अरब डॉलर की तुलना में 42 फीसदी बढ़ गया है। इस वित्त वर्ष के दौरान दिसंबर में सबसे अधिक मोबाइल फोन का निर्यात किया गया है। दिसंबर में 1.38 अरब डॉलर का निर्यात किया गया।

वित्त वर्ष 2023-24 ऐसा पहला साल है जब मोबाइल निर्यात अप्रैल के बाद नौ महीनों में से लगातार छह महीनों तक एक अरब डॉलर या उससे अधिक का रहा है। पिछले वित्त वर्ष के दौरान मोबाइल निर्यात सिर्फ 2 बार एक अरब डॉलर के आंकड़े तक पहुंचा था।

ये आंकड़े ऐसे वक्त आए हैं जब अमेरिका की व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई भारत यात्रा पर हैं। कैथरीन नई दिल्ली में चल रही व्यापार नीति वार्ता में हिस्सा लेंगी। बैठक में अन्य मुद्दों के साथ-साथ निर्यात और आपूर्ति श्रृंखला पर भी चर्चा की जाएगी।

इस साल मोबाइल का निर्यात आखिरकार निरंतरता के स्तर पर पहुंच गया। पहली बार इसकी कल्पना साल 2020 में शुरू की गई स्मार्टफोन के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के दौरान की गई थी।

इस योजना में ऐपल के तीन वेंडर- फॉक्सकॉन, पेगाट्रॉन और विस्ट्रॉन (अब टाटा) के साथ-साथ सैमसंग और भारत एफआईएच (फॉक्सकॉन की एक अन्य कंपनी) ने भागीदारी की थी। इनमें से अधिकतर पीएलआई कंपनियों के लिए वित्त वर्ष 2023-24 योजना का तीसरा साल है।

पिछले वित्त वर्ष के दौरान कुल निर्यात में भारत से ऐपल आईफोन की हिस्सेदारी करीब 45 फीसदी थी, जिसके वित्त वर्ष के खत्म होने तक 65-70 फीसदी होने की उम्मीद है। ऐपल के कुल निर्यात में फॉक्सकॉन की सर्वाधिक हिस्सेदारी रही।

पिछले साल की तुलना में इस वित्त वर्ष के शुरुआती नौ महीनों में इसका निर्यात करीब 250 फीसदी बढ़ गया। पेगाट्रॉन के निर्यात में भी पिछले साल की तुलना में 100 फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ है। उद्योग निकाय आईसीईए के अनुसार वित्त वर्ष 2023-24 के अंत तक स्मार्टफोन निर्यात 14 से 15 अरब डॉलर पहुंच सकता है।

First Published : January 11, 2024 | 10:46 PM IST