36,578 करोड़ रुपये के मुद्रा ऋण जारी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 6:32 PM IST

वित्त वर्ष के पहले 2 महीने में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के तहत उधारी लेने वाले 54 लाख लोगों को करीब 36,578 करोड़ रुपये के ऋण मंजूर किए गए हैं। इसमें से 35,598 करोड़ रुपये सभी 3 श्रेणियों शिशु, किशोर और तरुण योजना के तहत उधारी लेने वालों को दिया गया है।
इस योजना के तहत जारी किए गए कर्ज के तिमाही आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन अप्रैल-जुलाई 2021 के बीच बैंकों ने 44,126 करोड़ रुपये ऋण मंजूर किए, जिसमें से 38,668 करोड़ रुपये कर्ज दे दिया गया।
मुद्रा योजना लागू होने के 7 साल के दौरान 35.3 करोड़ उधारी लेने वालों के लिए कुल 19.22 लाख करोड़ रुपये कर्ज मंजूर किया गया।  पीएम मुद्रा योजना अप्रैल 2015 में शुरू की गई, जिसके तहत बैंक और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां विनिर्माण, ट्रेडिंग, सर्विस और कृषि संबंधी गतिविधियं से जुड़े नए उद्यमियों सहित छोटी कारोबारी इकाइयों को 10 लाख रुपये तक का कर्ज मुहैया कराते हैं। ये कर्ज 3 श्रेणियों शिशु (जिसमें 50,000 रुपये तक का कर्ज जारी होता है) किशोर (जिसमें 50,000 रुपये से 5 लाख रुपये तक का कर्ज मिलता है) और तरुण (जिसमें 5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक का कर्ज मिलता है) शामिल है।
मंजूर किए गए 19.22 लाख करोड़ रुपये कर्ज में से 8 लाख करोड़ रुपये 30.25 करोड़ लोगों को शिशु श्रेणी में जारी किया गया है। वहीं 4.4 करोड़ लोगों को 6.67 लाख करोड़ रुपये किशोर श्रेणी और 70 लाख लोगों को 4.51 लाख करोड़ रुपये तरुण श्रेणी में जारी किया गया है।
वित्त वर्ष 2021-22  में 5.37 करोड़ खातों में 3.39 लाख करोड़ रुपये जारी किए गए।

First Published : June 1, 2022 | 1:48 AM IST