अगले सप्ताह से भारत में मेट्रो सेवाएं शुरू हो जाएंगी। हालांकि मुंबई में मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम सितंबर तक लंबित रहने की संभावना है। बहरहाल लॉकडाउन के बाद मेट्रो की यात्रा का अलग अनुभव होगा, क्योंकि संक्रमण से जुड़े प्रोटोकॉल लागू होंगे। यही वजह है कि दिल्ली मेट्रो चाहती है कि यात्री सुझाए गए नियमों का पालन करें।
► आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य नहीं है, लेकिन इसकी सिफारिश की गई है
► मास्क पहनना या चेहरे को ढककर रखना अनिवार्य
► 30 एमएल से ज्यादा हैंड सैनिटाइजर की अनुमति नहीं
► स्टेशनों के भीतर की दुकानों को अनुमति, लेकिन सरकार के एसओपी का पालन करना होगा
► स्टेशन में प्रवेश व निकास की अनुमति सिर्फ एक या दो गेट से
► तापमान की जांच व हैंड सैनिटाइजेशन सुरक्षा जांच के समय की जाएगी
► यात्रियों को मेट्रो स्टेशन और कोच में शारीरिक दूरी बनाए रखनी होगी
► लिफ्ट का इस्तेमाल एक बार में दो से तीन लोग ही कर सकेंगे
► स्वच्छता व व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्टेशनों पर करीब 800 कर्मचारी तैनात होंगे
► भीड़ प्रबंधन, निगरानी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी की जाएगी, जो स्टेशनों व ट्रेनों में लगे हैं
► विशेष जरूरत वाले लोगों की मदद ग्राहक सुविधा एजेंट करेंगे, जिससे उचित शारीरिक दूरी व सैनिटाइजेशन सुनिश्चित हो सके
► हर स्टेशन पर ट्रेनों के रुकने का वक्त 10 से 20 सेकंड बढ़ाया जाएगा
► सिर्फ स्मार्ट कार्ड धारक ही यात्रा कर सकेंगे, टोकन की अनुमति नहीं
► स्टेशनों पर सभी लेन देन डिजिटल या नकदी रहित होंगे