अर्थव्यवस्था

दावा रहित रकम को निकालने में अब नहीं होगी समस्या, सरकार लेकर आई नया प्लान

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- May 08, 2023 | 9:31 PM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली उच्चाधिकार प्राप्त वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (FSDC) ने सोमवार को बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों में लोगों को उनकी दावा रहित रकम प्राप्त करने में मदद करने के लिए एक अभियान शुरू करने की आवश्यकता के बारे में बताया।

बैठक में चर्चा के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए, आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ ने यह भी कहा कि भारतीय वित्तीय प्रणाली पर अमेरिकी बैंकों की विफलता का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है, और भारतीय बैंक ‘अच्छी तरह से संरक्षित’ हैं। FSDC की 27वीं बैठक में RBI गवर्नर शक्तिकांत दास सहित सभी वित्तीय क्षेत्र के नियामकों ने भाग लिया।

सचिव ने यह भी कहा कि वे सोच-विचार कर रहे थे कि सरकार को केंद्रीय बजट में घोषित प्रस्तावों को लागू करने के लिए जरूरी विधायी बदलावों में तेजी लानी चाहिए। दावा रहित रकम मामले पर, सेठ ने कहा कि FSDC का विचार था कि वित्तीय संस्थानों के पास पड़ी उनकी दावा रहित रकम पाने के लिए एक अभियान चलाया जाना चाहिए।

Also Read: ग्रीन फाइनैंसिंग बढ़ाने की जरूरतः RBI रिपोर्ट

फरवरी 2023 तक लगभग 35,000 करोड़ रुपये की दावा रहित रकम (जो 10 साल या उससे अधिक समय से ऑपरेट नहीं की जा रही) को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) द्वारा रिज़र्व बैंक में ट्रांसफर कर दिया गया था।

ये दावा रहित रकम फरवरी 2023 के अंत तक RBI को ट्रांसफर किए गए 10.24 करोड़ खातों से संबंधित हैं। रिजर्व बैंक के गवर्नर ने पिछले महीने कहा था कि एक सेंट्रलाइज्ड पोर्टल तीन से चार महीने में तैयार हो जाएगा, जहां जमाकर्ता और लाभार्थी विभिन्न बैंकों में बिना दावे वाली जमा राशि का विवरण प्राप्त कर सकते हैं।

First Published : May 8, 2023 | 8:32 PM IST