बुधवार को ओपेक द्वारा कच्चे तेल की कीमतों में स्थिरता लाने के लिए उत्पादन में करीब 9 फीसदी की कटौती की घोषणा के बावजूद तेल की कीमतों में लगातार गिरावट का रुख बना हुआ है।
शुक्रवार को न्यूयॉर्क मकर्टाइल एक्सचेंज में कच्चा तेल 34 डॉलर प्रति बैरल तक आ गया। उल्लेखनीय है कि इस हफ्ते कच्चे तेल की कीमतों में करीब 20 फीसदी की गिरावट आ चुकी है और यह जून 2004 के बाद के सबसे निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है।
जबकि इसी साल जुलाई में कच्चा तेल 147 डॉलर प्रति बैरल के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। लेकिन उसके बाद तेल की मांग में गिरावट होने लगी।