अर्थव्यवस्था

छोटे व्यापारियों को ई-कॉमर्स कंपनियों से मुकाबला करने में मदद करेगा ONDC: गोयल

Published by
भाषा
Last Updated- March 06, 2023 | 5:35 PM IST

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि ‘ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC)’ छोटे खुदरा कारोबारियों को प्रौद्योगिकी आधारित बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों से मुकाबला करने में मदद करेगा।

ONDC एक एकीकृत भुगतान इंटरफेस-टाइप प्रोटोकॉल है। मंत्रालय की यह पहल छोटे खुदरा व्यापारियों को अपने व्यापार का विस्तार करने में मदद देने और बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों के एकाधिकार को कम करने के लिए शुरू की गई है।

इसमें छोटे खुदरा व्यापारी ई-कॉमर्स प्रणाली के जरिये अपनी सेवाएं एवं माल को देशभर के खरीदारों तक पहुंचा सकेंगे। इसमें खरीदार किसी भी मंच पर बेचे जा रहे उत्पादों को खरीद सकेंगे। खुदरा क्षेत्र से संबंधित एक कार्यक्रम में गोयल ने कहा, ‘ONDC प्रौद्योगिकी आधारित बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों का मुकाबला करने में छोटे खुदरा विक्रेताओं की मदद करेगा।’

वाणिज्य मंत्री ने कहा कि छोटी कंपनियों और स्टार्टअप को ई-कॉमर्स परिवेश से जुड़ने के लिए प्रेरित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘जिस तरह UPI ने भुगतान प्रणाली को अधिक लोकतांत्रिक बनाया है उसी तरह ONDC भी ई-कॉमर्स के लाभ का प्रजातंत्रीकरण करेगी।’

गोयल ने कहा कि भारत में उपभोक्ता उद्योग तथा FMCG भेदभाव वाले एवं खराब गुणवत्ता वाले आयात से प्रभावित रहा है जिसका नुकसान लोगों को उठाना पड़ा है।

First Published : March 6, 2023 | 5:35 PM IST