यूपी और बिहार के इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर मे क्या है रेट

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 3:26 PM IST

ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है। हालांकि देश में बीते 120 दिनों से पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई गिरावट दर्ज नहीं की गई है। पिछले 24 घंटों में ग्‍लोबल मार्केट में ब्रेंट क्रूड और डब्‍ल्‍यूटीआई दोनों के भाव में नरमी आई है, जिसका असर घरेलू खुदरा बाजार पर भी दिखा है। सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जारी नए रेटों के अनुसार आज यानी सोमवार को भी देश के प्रमुख चार महानगरों में तेल कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।  लेकिन यूपी से बिहार तक कई शहरों में रेट बदल गए हैं. 
 
यूपी के गाजियाबाद में आज पेट्रोल के दाम 32 पैसे कम होकर 96.26 रुपये लीटर पहुंच गए हैं और डीजल के दामों में 30 पैसे की गिरावट दर्ज की गई, डीजल अबव 89.45 रुपये लीटर हो गया है। यूपी की राजधानी  लखनऊ की बात करें तो पेट्रोल 1 पैसे गिरकर 96.57 रुपये और डीजल भी 1 पैसे गिरकर 89.76 रुपये लीटर हो गया है।  इसके अलावा बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 17 पैसे घटकर 107.48 रुपये और डीजल 16 पैसे गिरकर 96.26 रुपये लीटर पहुंच गया है।
 
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
 
दिल्ली-  पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

मुंबई –  पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
 
इन शहरों में भी नए भाव जारी

नोएडा- पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर 

गाजियाबाद- पेट्रोल 96.26 रुपये और डीजल 89.45 रुपये प्रति लीटर 

लखनऊ- पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर

पटना- पेट्रोल 107.48 रुपये और डीजल 94.26 रुपये प्रति लीटर 

First Published : September 19, 2022 | 9:35 AM IST