अर्थव्यवस्था

PLI Scheme: Samsung और Apple का दबदबा, भारत का स्मार्टफोन एक्सपोर्ट ₹1.5 ट्रिलियन पार

Production Linked Incentive (PLI) स्कीम सरकार की एक पहल है, जो देश में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए फाइनेंशियल इंसेंटिव देती है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 17, 2025 | 1:55 PM IST

PLI Scheme: भारत का स्मार्टफोन एक्सपोर्ट अप्रैल-जनवरी के दौरान ₹1.55 लाख करोड़ के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। The Financial Express की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार की प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम के चलते एक्सपोर्ट में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। FY24 में कुल एक्सपोर्ट ₹1.31 लाख करोड़ था, जिसे इस साल पार कर लिया गया।

सिर्फ जनवरी 2025 में ही ₹25,000 करोड़ का एक्सपोर्ट हुआ, जो जनवरी 2024 के मुकाबले 140% ज्यादा है। अप्रैल-जनवरी के 10 महीनों में कुल एक्सपोर्ट ₹99,120 करोड़ से 56% ज्यादा रहा।

iPhone एक्सपोर्ट में Apple की बड़ी हिस्सेदारी

भारत से स्मार्टफोन एक्सपोर्ट में Apple के iPhone वेंडर्स की 70% हिस्सेदारी रही। खासतौर पर Foxconn की तमिलनाडु फैक्ट्री ने लगभग 50% एक्सपोर्ट में योगदान दिया। Foxconn के एक्सपोर्ट में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 43% की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने कर्नाटक यूनिट में प्रोडक्शन बढ़ाया है, खासकर विस्ट्रॉन (Wistron) की ऑपरेशन टेकओवर करने के बाद। कंपनी का स्मार्टफोन एक्सपोर्ट में करीब 22% योगदान रहा। तमिलनाडु बेस्ड पेगाट्रॉन (Pegatron) का योगदान 12% रहा, और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने हाल ही में इसमें हिस्सेदारी ली है। सैमसंग (Samsung) ने कुल स्मार्टफोन एक्सपोर्ट का 20% हिस्सा दिया, जबकि बाकी एक्सपोर्ट डोमेस्टिक कंपनियों और मर्चेंट एक्सपोर्ट्स से आया।

यह भी पढ़ें: व्यापार समझौते से कारोबारी भरोसा बढ़ा: पीयूष गोयल

स्मार्टफोन एक्सपोर्ट 20 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान

इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव का अनुमान है कि FY25 में भारत से स्मार्टफोन एक्सपोर्ट 20 अरब डॉलर (करीब 1.68 लाख करोड़ रुपये) तक पहुंच सकता है।

10 साल पहले, स्मार्टफोन भारत के 67वें सबसे बड़े एक्सपोर्ट प्रोडक्ट थे, लेकिन अब ये दूसरे नंबर पर आ गए हैं। अप्रैल 2020 में PLI स्कीम शुरू होने और अप्रैल 2021 से इसके पूरी तरह लागू होने के बाद एक्सपोर्ट में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। FY21 में यह 23,390 करोड़ रुपये था, जो FY22 में करीब दोगुना होकर 47,340 करोड़ रुपये हो गया।

Year Value of smartphone exports
FY21 $ 3.1 billion
FY22 $ 5.8 billion
FY23 $ 11.1 billion
FY24 $ 15.6 billion

(Source: IBEF)

FY23 में यह तेजी जारी रही और एक्सपोर्ट्स फिर से दोगुने होकर ₹91,650 करोड़ तक पहुंच गए। FY24 में एक्सपोर्ट्स और बढ़कर ₹1.31 लाख करोड़ हो गए, जिससे लगातार तेज ग्रोथ का संकेत मिलता है।

क्या है PLI स्कीम?

Production Linked Incentive (PLI) स्कीम सरकार की एक पहल है, जो देश में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए फाइनेंशियल इंसेंटिव देती है। इसका मकसद इंडिया को मैन्युफैक्चरिंग, इनोवेशन और एक्सपोर्ट का ग्लोबल हब बनाना है।

इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में PLI स्कीम के तहत, बड़ी कंपनियों को लोकल प्रोडक्शन बढ़ाने और बड़े निवेश आकर्षित करने के लिए इंसेंटिव दिए जाते हैं। खासतौर पर, मोबाइल फोन और कुछ खास इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स पर फोकस किया गया है, जिससे इंडिया ग्लोबल सप्लाई चेन में अपनी मजबूत पकड़ बना सके।

यह भी पढ़ें: Reciprocal Tariffs: ट्रंप का भारत पर रिसिप्रोकल टैरिफ लगाने की धमकी के बाद भारतीय कंपनियां क्यों चिंता में हैं?

सरकार की टेलीकॉम PLI स्कीम के तहत अब तक 3,400 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। इस स्कीम के चलते टेलीकॉम इक्विपमेंट प्रोडक्शन 50,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर चुका है। इसके अलावा, 10,500 करोड़ रुपये के करीब एक्सपोर्ट भी हुआ है। इस स्कीम से 17,800 से ज्यादा डायरेक्ट जॉब्स और कई हजार इनडायरेक्ट जॉब्स क्रिएट हुए हैं। यह जानकारी सरकार की जुलाई 2024 में जारी नोटिफिकेशन में दी गई है।

First Published : February 17, 2025 | 1:55 PM IST