अर्थव्यवस्था

पीएम मित्र से होगा 20 लाख नौकरियों का सृजन

Published by
शिवा राजोरा
Last Updated- March 18, 2023 | 12:01 AM IST

केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन ऐंड अपैरल (पीएम-मित्र) पार्कों से अगले 4 साल में 20 लाख नई नौकरियों का सृजन हो सकता है। गोयल ने 7 टेक्सटाइल पार्कों की साइट्स की घोषणा करते हुए यह जानकारी दी।

गोयल ने कहा, ‘यह अनुमान है कि योजना के तहत घोषित 7 पार्कों में 2027 तक करीब 20 लाख प्रत्यक्ष और परोक्ष नौकरियों का सृजन होगा। इसके साथ ही इन पार्कों में बुनियादी ढांचा तैयार करने में करीब 70,000 करोड़ रुपये निवेश आएगा।’

इसके पहले सरकार ने 7 पीएम-मित्र पार्क स्थापित करने की घोषणा की। इसका मकसद कपड़ा उद्योग में निवेश, नवोन्मेष को बढ़ावा देना और नौकरियों के अवसर का सृजन करना है।

सरकार ने भारत को टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग और निर्यात का वैश्विक केंद्र बनाने का लक्ष्य रखा है। चुने गए 7 राज्यों में तमिलनाडु, तेलंगाना, गुजरात, कर्नाटक,मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र शामिल हैं।

First Published : March 17, 2023 | 11:54 PM IST