अर्थव्यवस्था

PM Modi ने दी गारंटी, कहा-मेरे तीसरे कार्यकाल में, भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा

Pm Modi ने नए संसद का भी जिक्र किया और कहा कि ऐसा कोई भारतीय नहीं होगा, जिसे नए संसद भवन पर गर्व का अनुभव ना हो।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 26, 2023 | 8:37 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बुधवार को हुंकार भरते हुए कहा कि एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल में आर्थिक वृद्धि की रफ़्तार और तेज होगी तथा भारत भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मंडपम सम्मेलन (Bharat Mandapam) केंद्र के उद्घाटन समारोह में कहा कि दुनिया इस बात को स्वीकार कर रही है कि भारत लोकतंत्र की जननी है।

उन्होंने कहा, “दुनिया भारत का बढ़ता हुआ कद देखेगी जब नयी दिल्ली में नवनिर्मित ‘भारत मंडपम’ जी-20 सम्मेलन की मेजबानी करेगा।” उन्होंने कहा कि भारत मंडपम से सम्मेलन-केंद्रित पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

पीएम मोदी ने विरोधियों को लिया आड़े हाथे

इस दौरान पीएम मोदी ने विरोधियों को भी आड़े हाथे लिया और नकारात्मक सोच वाले लोगों की आलोचना करते हुए कहा कि ये लोग विकास से जुड़ी परियोजनाओं को रोकने की कोशिश करते हैं।

प्रधानमंत्री ने नए संसद का भी जिक्र किया और कहा कि ऐसा कोई भारतीय नहीं होगा, जिसे नए संसद भवन पर गर्व का अनुभव ना हो। उन्होंने पिछले नौ साल सरकार की तरफ से किए जा रहे काम का ब्यौरा दिया और कहा पिछले नौ साल में ढांचागत विकास परियोजनाओं पर करीब 34 लाख करोड़ रुपये खर्च किए गए है।

मेरे तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा: पीएम मोदी

उन्होंने कहा, “भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले राजग सरकार के तीसरे कार्यकाल में देश की वृद्धि की रफ्तार और तेज होगी, भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले नौ साल में 40,000 किलोमीटर रेल लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन हुआ है जबकि उससे पहले सिर्फ 20,000 किलोमीटर लाइन ही इलेक्ट्रिफिकेशन हुई थी। पीएम मोदी ने कहा देश में हवाईअड्डों की संख्या 2014 में 70 थी जो अब बढ़कर 150 पर पहुंच गई है।

(पीटीआई के इनपुट के साथ)

First Published : July 26, 2023 | 8:37 PM IST