पीएलआई के तहत वादे सरकारी लक्ष्य से महज आधे

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 4:47 AM IST

लैपटॉप, टैबलेट, ऑल-इन-वन पीसी और सर्वर जैसे सूचना प्रौद्योगिकी उपकरण (आईटी हार्डवेयर) बनाने के लिए 19 कंपनियों ने सरकार की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना में आवदेन किया है। मगर इन कंपनियों के वादे सरकार के निर्यात, उत्पादन, रोजगार और निवेश वृद्धि के महत्त्वाकांक्षी अनुमानों के आसपास भी नहीं पहुंचते हैं। 
मंत्रिमंडल ने इस साल फरवरी में पीएलआई योजना को मंजूरी दी थी। उस समय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने अगले चार साल में कुल 3.26 लाख करोड़ रुपये कीमत का माल तैयार होने का अनुमान जताया था। इसमें से 75 फीसदी यानी 2.45 लाख करोड़ रुपये का माल निर्यात होने का अनुमान था। इससे 2,700 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश आने और 1.80 लाख लोगों को प्रत्यक्ष तथा परोक्ष रोजगार मिलने का भी अनुमान था। 5 मार्च को एक वेबिनार में भी ये आंकड़े दोहराए गए, जहां उद्योग एïवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने नीति आयोग और अन्य भागीदारों के साथ मिलकर इन्हें पेश किया। इस योजना के तहत आईटी हार्डवेयर के आंकड़ों का फिर से हवाला दिया गया।

मगर 4 मई को जब एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर योजना में आवेदन करने वाली 19 देसी और विदेशी कंपनियों के वादों की घोषणा की गई तो मालूम हुआ कि अगले चार साल में 1.60 लाख करोड़ रुपये का ही सामान तैयार होने का अनुमान है। यह सरकार के पहले के अनुमानों से आधा ही है। कुल निर्यात के मामले में तो अनुमान और हकीकत के बीच अंतर और भी ज्यादा है, जबकि इस योजना का सबसे ज्यादा जोर निर्यात पर ही है। अनुमान के मुताबिक कंपनियों ने 60,000 करोड़ रुपये कीमत के सामान के निर्यात के वादे किए हैं, जो सरकार के लक्ष्य का एक चौथाई भर ही है। इस तरह कंपनियों ने जितने उत्पादन का वादा किया है, उसमें से केवल 37 फीसदी कीमत के सामान का निर्यात होगा। सरकार ने 75 फीसदी कीमत का सामान निर्यात होने का अनुमान लगाया था।
इसके अलावा कुल 2,350 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश का वादा किया गया है, जो सरकार के अनुमान से करीब 13 फीसदी कम है। कुल रोजगार सृजन भी 1.50 लाख (37,500 प्रत्यक्ष और बाकी परोक्ष) ही रहने का अनुमान है, जो सरकार के पिछले अनुमान से करीब 16 फीसदी कम है। 

सरकार आईटी हार्डवेयर योजना के तहत चार साल के लिए शुद्ध बिक्री वृद्धि पर 1 से 4 फीसदी प्रोत्साहन देने की बात कर रही थी। लेकिन कंपनियों को प्रोत्साहन हासिल करने के लिए अतिरिक्त निवेश एवं बिक्री की सीमा के अलावा स्थानीयकरण के कुछ निश्चित नियम पूरे करने होंगे। उदाहरण के लिए वैश्विक कंपनियों के लैपटॉप की बिल की गई कीमत 30,000 रुपये से अधिक होनी चाहिए। सरकार ने योजना के लिए 7,325 करोड़ रुपये रखे थे। डेल, विस्ट्रॉन, फ्लेक्सट्रॉनिक्स, राइजिंग स्टार्स, फॉक्सकॉन जैसी वैश्विक कंपनियों और लावा, डिक्सन, माइक्रोमैक्स जैसी देसी कंपनियों ने योजना में आवेदन किया है।
आवेदकों का कहना है कि वे शुरुआत में इस योजना को आयात का विकल्प मानकर चलेंगे या कम निर्यात के साथ देसी बाजार में बिक्री के लिए इस्तेमाल करेंगे। योजना में आवेदन करने वाली कंपनियों में से एक के शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘भारत में ज्यादातर लैपटॉप चीन से आयात किए जाते हैं। इसलिए हम शुरुआत में घरेलू बाजार की मांग पूरी करेंगे और जब स्थानीयकरण के जरिये आपूर्ति शृंखला तैयार हो जाएगी तभी हम निर्यात का रुख कर सकते हैं।’ इंडियन सेल्युलर ऐंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन जैसी कई संस्थाओं ने चिंता जताई है कि पीएलआई योजना में स्थानीयकरण की शर्त जोड़ देने पर उसे डब्ल्यूटीओ में चुनौती दी जा सकती है।

First Published : May 16, 2021 | 10:51 PM IST