वित्त वर्ष 2025 में 1 अप्रैल से 10 फरवरी के बीच शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 14.7 फीसदी बढ़कर 17.8 लाख करोड़ रुपये हो गया। आयकर विभाग की ओर से मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों से यह खुलासा हुआ है।
इसमें गैर-कॉरपोरेट कर एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 20.9 फीसदी बढ़कर 9.4 लाख करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान कॉरपोरेट कर संग्रह की रफ्तार सुस्त रही और वह 6.1 फीसदी बढ़कर 7.8 लाख करोड़ रुपये हो गया।
इस दौरान सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 19.1 फीसदी बढ़कर 21.9 लाख करोड़ रुपये हो गया जबकि रिफंड 42.6 फीसदी बढ़कर 4.1 लाख करोड़ रुपये रहा।