अर्थव्यवस्था

RBI MPC meeting: ब्याज दरों को लेकर फैसला थोड़ी देर में, जानें कब, कहां देखें RBI गवर्नर के भाषण की लाइव स्ट्रीमिंग

आरबीआई के आधिकारिक यूट्यूब चैनल या एक्स पर आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर गवर्नर दास के नीति को लेकर फैसले की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 05, 2024 | 9:48 AM IST

RBI monetary policy: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) 5 अप्रैल, 2024 यानी आज ब्याज दर को लेकर अपने फैसले का ऐलान करेगी। यह बैठक 3 अप्रैल को शुरू हुई थी।

आज 5 अप्रैल को सुबह 10 बजे के आसपास आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास द्वारा समिति के फैसलों की घोषणा की जाएगी। बता दें कि आरबीआई की यह छह सदस्यी समिति देश की मौद्रिक नीति तय करने और उधार दरों फाइनल करने का काम करती है।

कब: आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक 3 अप्रैल, 2024 से तीन दिवसीय विचार-विमर्श शुरू हुई।

निर्णय की घोषणा: गवर्नर शक्तिकांत दास 5 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे के आसपास समिति के निर्णय के बारे में जानकारी देंगे।

नीति के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस: घोषणा के बाद, गवर्नर दास नीति विवरण के बारे में विस्तार से बताने के लिए 5 अप्रैल को दोपहर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे।

कहां देखें: आरबीआई के आधिकारिक यूट्यूब चैनल या एक्स पर आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर गवर्नर दास के नीति को लेकर फैसले की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

इसके अलाव आप बिजनेस स्टैंडर्ड हिंदी की वेबसाइट पर भी आरबीआई एमपीसी बैठक के नतीजे की घोषणा पढ़ सकते हैं।

किसे देखें: छह सदस्यीय एमपीसी पैनल के प्रमुख गवर्नर शक्तिकांत दास ब्याज दरों को लेकर सम्बोधन करेंगे।

यह भी पढ़े: RBI MPC Meet LIVE updates: गवर्नर दास आज रीपो रेट फैसले का करेंगे ऐलान

क्यों होती है आरबीआई की एमपीसी बैठक ?

यह बैठक भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ है क्योंकि एमपीसी ग्रोथ और महंगाई को संतुलित करने की चुनौतियों से निपटती है। समिति मौद्रिक नीति के भविष्य के पाठ्यक्रम पर निर्णय लेने से पहले हालिया मुद्रास्फीति के रुझान और ग्रोथ के अनुमानों समेत अलग-अलग आर्थिक संकेतकों पर विचार करती है।

First Published : April 5, 2024 | 9:36 AM IST