अर्थव्यवस्था

RBI Survey: उपभोक्ताओं के भरोसे में सुधार

आर्थिक परिदृश्य और रोजगार की बेहतर धारणा से उपभोक्ता विश्वास में 0.8 अंकों का सुधार

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- October 09, 2024 | 11:02 PM IST

सितंबर 2024 के सर्वे के दौर में उपभोक्ताओं के भरोसे में जुलाई के मुकाबले सुधार देखने को मिला। इसकी वजह आम आर्थिक हालात, रोजगार और आय की स्थिति को लेकर बेहतर धारणा रही। यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक के फॉरवर्ड लुकिंग सर्वे से मिली।

करेंट सिचुएशन इंडेक्स (सीएसआई) 0.8 अंक सुधरकर 94.7 पर पहुंच गया। हालांकि यह 100 की सीमा से नीचे बना रहा। फ्यूचर एक्सपेक्टेशन इंडेक्स (एफईआई) के जरिये मापे गए आने वाले साल के लिए उपभोक्ताओं का आशावाद 0.7 अंक सुधरकर 121.4 पर पहुंच गया।

सर्वे में देश भर के 19 बड़े शहरों में आम आर्थिक हालात, रोजगार के परिदृश्य, कीमतों की समूची स्थिति, खुद की आय और खर्च को लेकर आम लोगों की मौजूदा धारणा और अगले एक साल की उम्मीदों के बारे में जानकारी जुटाई गई।

First Published : October 9, 2024 | 11:02 PM IST