अर्थव्यवस्था

RBI 11 जून से बंद करेगा Daily VRR नीलामी, अब सिस्टम में नकदी ज्यादा

RBI के आंकड़ों के अनुसार, 8 जून तक देश के बैंकिंग सिस्टम में 2.45 लाख करोड़ रुपये की नकदी अधिशेष (surplus) में थी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 09, 2025 | 6:54 PM IST

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने सोमवार को घोषणा की कि वह 11 जून से डेली वेरिएबल रेट रेपो (VRR) नीलामी आयोजित करना बंद कर देगा। इन नीलामियों के जरिए बैंकिंग सिस्टम में नकदी (liquidity) डाली जाती थी। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने यह जानकारी दी।

RBI के आंकड़ों के अनुसार, 8 जून तक देश के बैंकिंग सिस्टम में 2.45 लाख करोड़ रुपये की नकदी अधिशेष (surplus) में थी।

RBI ने 16 जनवरी से हर कार्य दिवस पर डेली VRR नीलामी शुरू की थी, जब बैंकों को नकदी की तंगी का सामना करना पड़ रहा था।

First Published : June 9, 2025 | 6:54 PM IST