भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने सोमवार को घोषणा की कि वह 11 जून से डेली वेरिएबल रेट रेपो (VRR) नीलामी आयोजित करना बंद कर देगा। इन नीलामियों के जरिए बैंकिंग सिस्टम में नकदी (liquidity) डाली जाती थी। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने यह जानकारी दी।
RBI के आंकड़ों के अनुसार, 8 जून तक देश के बैंकिंग सिस्टम में 2.45 लाख करोड़ रुपये की नकदी अधिशेष (surplus) में थी।
RBI ने 16 जनवरी से हर कार्य दिवस पर डेली VRR नीलामी शुरू की थी, जब बैंकों को नकदी की तंगी का सामना करना पड़ रहा था।