सिंथेटिक और रेयॉन टेक्सटाइल के निर्यात पर भी मंदी का असर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 1:46 AM IST

वैश्विक आर्थिक मंदी ने भारत के संश्लिष्ट और रेयॉन टेक्सटाइल निर्यात को प्रभावित किया है।
संश्लिष्ट (सिंथेटिक) और रेयॉन टेक्सटाइल निर्यात प्रोत्साहन परिषद (एसआरटीईपीसी) के अध्यक्ष गणेश कुमार गुप्ता ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि जुलाई 2008 तक इसकी औसत विकास दर 38 फीसदी थी, जिसमें अगस्त 2008 से 4.45 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
सितंबर 2008 में इसमें 12.08 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जबकि दिसंबर में गिरावट 11 फीसदी रही।
गुप्ता ने कहा है कि सरकार ने 2008-09 में संश्लेषित रेशों के निर्यात का जो 15 फीसदी निर्यात का लक्ष्य रखा है।
आशंका है कि आर्थिक मंदी की वजह से यह लक्ष्य हासिल कर पाना मुश्किल है।

First Published : February 20, 2009 | 3:30 PM IST