जुलाई में नरम पड़ी खुदरा महंगाई

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 4:38 PM IST

खुदरा महंगाई (Retail Inflation) दर के मोर्चे पर सरकार को राहत मिली है। खाने-पीनों की चीजों के भाव में नरमी के चलते खुदरा मुद्रास्फीति पिछले महीने जुलाई 2022 में घटकर 6.71 प्रतिशत पर आ गई। यह मार्च के बाद इसका सबसे कम स्तर है।

शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, जून 2022 में महंगाई दर 7.01 प्रतिशत जबकि जुलाई 2021 में 5.59 प्रतिशत थी। आंकड़ों के मुताबिक खाद्य मुद्रास्फीति भी जुलाई महीने में नरम पड़कर 6.75 प्रतिशत पर पहुंच गयी जबकि जून में यह 7.75 प्रतिशत थी।

हालांकि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा मुद्रास्फीति अभी भी भारतीय रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर की उच्च सीमा 6.0 प्रतिशत से ऊपर बनी हुई है। यह पिछले सात महीने से 6.0 प्रतिशत से ऊपर है। रिजर्व बैंक को खुदरा महंगाई दो प्रतिशत घट-बढ़ के साथ चार प्रतिशत पर रखने की जिम्मेदारी मिली हुई है। चालू वित्त वर्ष के पहले तीन महीने में खुदरा मुद्रास्फीति 7.0 प्रतिशत से ऊपर रही है।

First Published : August 12, 2022 | 9:08 PM IST