12 पीएसयू के अंतरिम लाभांश से मिले 6,651 करोड़ रुपये

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 10:00 PM IST

केंद्र सरकार को सार्वजनिक क्षेत्र की 12 कंपनियों (पीएसयू) से आज 6,651 करोड़ रुपये लाभांश मिले हैं। चालू वित्त वर्ष में 50,028 करोड़ रुपये लाभांश का लक्ष्य रखा गया है। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन आफ इंडिया (पीजीसीआईएल) ने 2,506 करोड़ रुपये लाभांश सरकार को हस्तांतरित किए हैं, जबकि एनएमडीसी और न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन आफ इंडिया ने क्रमश: 1,605 करोड़ रुपये औ्र 972 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए हैं।
सरकार को गेल से 913 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स से 351 करोड़ रुपये, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स से 149 करोड़ रुपये मिले हैं। निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन, नैशनल हाइवेज इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एनएचआईडीसीएल) और डब्ल्यूएपीसीओएस ने क्रमश: 42, 25 और 25 करोड़ रुपये भुगतान किए हैं। सरकार को एचएलएल लाइफकेयर, एफसीआई अरावली जिप्सम और मिनरल्स इंडिया व नैशनल स्माल इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन (एनएसआईसी) से क्रमश: 19 करोड़, 12 करोड़ और 31 करोड़ रुपये मिले हैं। आज के हस्तांतरण के बाद चालू वित्त वर्ष में केंद्र सरकार को 46,587 करोड़ रुपये लाभांश मिले हैं।

First Published : January 17, 2022 | 11:15 PM IST