अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चढ़ा, 37 पैसे बढ़कर पहुंचा 81.30 पर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 2:51 PM IST

अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी के चलते रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 37 पैसे बढ़कर 81.30 पर पहुंच गया। 

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 81.45 पर खुला और बढ़त के साथ 81.30 पर पहुंच गया। इस तरह रुपये ने पिछले बंद भाव के मुकाबले 37 पैसे की बढ़त दर्ज की।

बता दें, रुपया सोमवार को डॉलर के मुकाबले 58 पैसे टूटकर 81.67 के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था। 

विशेषज्ञों के अनुसार, अब इस सप्ताह आरबीआई की मौद्रिक समिति की बैठक के नतीजों पर सभी का ध्यान है। बैठक के नतीजों की घोषणा शुक्रवार को की जाएगी। 

इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.36 प्रतिशत गिरकर 113.69 पर आ गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.57 प्रतिशत बढ़कर 84.54 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। 

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 5,101.30 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

First Published : September 27, 2022 | 10:43 AM IST