अर्थव्यवस्था

SBI के MD स्वामीनाथन जानकीरमन बने RBI के डिप्टी गवर्नर

आरबीआई में चार डिप्टी गवर्नर होते हैं। उनमें से दो को आरबीआई की रैंक से प्रमोट किया जाता है। अन्य दो में से एक अर्थशास्त्री होते हैं और दूसरे कमर्शियल बैंकर होते हैं।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- June 20, 2023 | 4:37 PM IST

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने आज भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर के रूप में स्वामीनाथन जानकीरमन की नियुक्ति को मंजूरी दे दी। स्वामीनाथन सुपरविज़न के इन-चार्ज डिप्टी गवर्नर एमके जैन की जगह लेंगे, जो बुधवार को अपना कार्यकाल पूरा करेंगे।

यह 20 साल में पहली बार है, जब SBI के प्रबंध निदेशक को RBI के डिप्टी गवर्नर के रूप में नियुक्त किया गया है। आरबीआई के महानिदेशक (1 जुलाई 2001 से 23 सितंबर 2003) के रूप में नियुक्त होने वाले वेपा कामेसम आखिरी एसबीआई एमडी थे। स्वामीनाथन का पदभार ग्रहण करने के साथ उप राज्यपाल के रूप में तीन साल का कार्यकाल होगा।

आरबीआई में चार डिप्टी गवर्नर होते हैं। उनमें से दो को आरबीआई की रैंक से प्रमोट किया जाता है। अन्य दो में से एक अर्थशास्त्री होते हैं और दूसरे कमर्शियल बैंकर होते हैं।

 

First Published : June 20, 2023 | 4:37 PM IST