आईएमएफ की बैठक के लिए निकलीं सीतारमण

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 1:53 PM IST

 वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण सोमवार को देर रात वाशिंगटन डीसी की उड़ान भरेंगी। वह विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की सालाना बैठक के साथ जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक में हिस्सा लेने जा रही हैं। वित्त मंत्रालय के एक आधिकारिक बयान के मुताबिक सीतारमण इन बैठकों के दौरान अलग से  जापान, दक्षिण कोरिया, सऊदी अरब, ऑस्ट्रेलिया, मिस्र, जर्मनी, यूएई, ईरान और नीदरलैंड्स के साथ होने वाली द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लेंगी।
बयान में कहा गया है, ‘उच्च स्तरीय बैठक में वित्त मंत्री अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन और विश्व बैंक के प्रेसीडेंट डेविड मालपास के साथ अलग से बैठक करेंगी और द्विपक्षीय हितों पर चर्चा करेंगी।’इसके साथ सीतारमण ब्रूकिंग इंस्टीट्यूशन के ‘इंडियाज इकनॉमिक प्रॉस्पेक्ट्स ऐंड रोल इन वर्ल्ड इकॉनमी’ विषय पर आयोजित एक बैठक में हिस्सा लेंगी।
साथ ही वह जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ एडवांस्ड इंटरनैशल स्टडीज (एसएआईएस) के एक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगी। इसके बाद सीतारमण अमेरिका भारत बिजनेस काउंसिल और अमेरिका भारत रणनीतिक साझेदारी मंच के साथ गोलमेज सम्मेलन में शामिल होंगी।         

First Published : October 10, 2022 | 10:36 PM IST