महंगाई दर में फिर हुआ मामूली इजाफा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 6:04 PM IST

महंगाई रोकने के लिए सरकार के कदम नाकाम साबित हो रहे हैं। 9 अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान महंगाई दर बढ़कर 12.63 फीसदी पर पहुंच गई।


इससे पूर्व सप्ताह में यह 12.44 फीसदी पर थी, जबकि पूर्व वर्ष की समान अवधि में 4.24 फीसदी पर थी। पिछले तीन हफ्तों से महंगाई दर 12 फीसदी के ऊपर बनी हुई है। महंगाई दर में बढ़ोतरी के बीच सरकार ने कहा कि थोक बिक्री मूल्य सूचकांक में मामूली बढ़ोतरी हुई है। महंगाई थामने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदम रंग ला रहे हैं।

First Published : August 21, 2008 | 11:56 PM IST