अर्थव्यवस्था

भारत में स्टील डिमांड में तेजी जारी रहेगी, अगले कुछ वर्षों में 10% की दर से होगी वृद्धि: Steel Secretary

Steel Secretary Nagendra Nath Sinha ने कहा, ‘‘ वित्त वर्ष 2023-24 में मांग में सालाना आधार 13-14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। भविष्य में इसमें 10 प्रतिशत की वृद्धि जारी रहेगी।’’

Published by
भाषा   
Last Updated- May 08, 2024 | 1:44 PM IST

इस्पात सचिव नागेन्द्र नाथ सिन्हा (Steel Secretary Nagendra Nath Sinha) ने बुधवार को कहा कि सरकार के बुनियादी ढांचे पर ध्यान देने से अगले कुछ वर्षों में घरेलू इस्पात की मांग 10 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है।

अधिकारी ने राष्ट्रीय राजधानी में ‘भविष्य के लिए तैयार तथा हरित विनिर्माण पर सीआईआई सम्मेलन’’ को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार के बुनियादी ढांचे पर ध्यान देने से घरेलू इस्पात की मांग दोहरे अंक में बढ़ेगी।

सिन्हा ने कहा, ‘‘ वित्त वर्ष 2023-24 में मांग में सालाना आधार 13-14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। भविष्य में इसमें 10 प्रतिशत की वृद्धि जारी रहेगी।’’

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में कच्चे इस्पात का उत्पादन करीब 14.5 करोड़ टन रहा जो वित्त वर्ष 2022-23 में 12.7 करोड़ टन था। वित्त वर्ष 2023-24 में खपत 13.6 करोड़ टन रही, जबकि 2022-23 में यह 12 करोड़ टन थी।

First Published : May 8, 2024 | 1:44 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)