वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने शुक्रवार को वादा किया कि सरकार महंगाई को काबू में करने के लिए अन्य प्रशासनिक कदम उठाएगी।
महंगाई दर के 7.61 फीसदी पर पहुंचने के बाद चिदंबरम ने कहा – महंगाई पर नियंत्रण के लिए जब भी जरूरत पड़ेगी, और प्रशासनिक कदम उठाए जाएंगे। सरकार चार जिंसों के वायदा कारोबार पर प्रतिबंध लगाने और इस्पात विनिर्माताओं को कीमतें घटाने के लिए राजी करने जैसे विभिन्न प्रशासनिक उपाय कर चुकी है।
कीमतों में कमी लाने के लिए सरकार सीमेंट कंपनियों को भी राजी करने की कोशिश कर रही है। उल्लेखनीय है कि सरकार ने सोमवार को चार कृषि जिंसों चना, सोया तेल, आलू और रबड़ के वायदा कारोबार पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है।
महंगाई दर के 7.57 फीसदी से बढ़कर 7.61 फीसदी पर पहुंचने के संबंध में पूछे गए सवाल पर चिदंबरम ने कहा – हमारे आंकलन के मुताबिक इसमें उल्लेखनीय वृध्दि नहीं हुई है। हालांकि हम कीमतें घटाने के लिए सीमेंट कंपनियों को राजी करने के प्रयास में लगे हैं। हर व्यक्ति की तरह हम भी चिंतित हैं, इसलिए हम कदम उठा रहे हैं।
0.04 फीसदी की मामूली बढ़त एक तरह से राहत की ही बात है। इससे यही पता लगता है कि आखिरकार कीमतें कमोबेश स्थिर होने लगी हैं। बहुत जल्द महंगाई दर भी कम हो जाएगी। – पी. चिदंबरम, वित्त मंत्री