अर्थव्यवस्था

Tata Motors ने साउथ इंडियन बैंक के साथ किया समझौता

टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत साउथ इंडियन बैंक मोटर वाहन प्रमुख के संपूर्ण वाणिज्यिक वाहन खंड के लिए वित्तपोषण समाधान पेश करेगा।

Published by
भाषा   
Last Updated- April 29, 2024 | 3:15 PM IST

टाटा मोटर्स ने अपने वाणिज्यिक वाहन ग्राहकों तथा डीलरशिप को वित्तपोषण समाधान प्रदान करने के लिए साउथ इंडियन बैंक के साथ समझौता किया है।

टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत साउथ इंडियन बैंक मोटर वाहन प्रमुख के संपूर्ण वाणिज्यिक वाहन खंड के लिए वित्तपोषण समाधान पेश करेगा। टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहन उपाध्यक्ष राजेश कौल ने कहा, ‘‘ हमारे ग्राहकों को उनके वाणिज्यिक वाहनों के लिए वित्तपोषण समाधान तक आसान पहुंच उनके संचालन की प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है। इस समझौते का लक्ष्य बेड़े मालिकों तथा डीलरशिप को उनके व्यावसायिक लक्ष्यों को हासिल करने के लिए सशक्त बनाना है।’’

साउथ इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी पी.आर. शेषाद्रि ने कहा, ‘‘ टाटा मोटर्स के साथ हमारा सहयोग हमें वाणिज्यिक वाहन के डीलर और ग्राहकों को निर्बाध वाहन वित्तपोषण समाधान प्रदान करने में सक्षम बनाता है।’’

First Published : April 29, 2024 | 3:15 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)