भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 28 जून को समाप्त सप्ताह में 1.713 अरब डॉलर घटकर 651.997 अरब डॉलर हो गया। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
इससे पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार (Forex reserves) 2.922 अरब डॉलर घटकर 652.895 अरब डॉलर पर आ गया था। इस साल 7 जून को भंडार 655.817 अरब डॉलर के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था।
आंकड़ों के अनुसार, 28 जून को समाप्त सप्ताह के लिए भंडार का एक प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा संपत्ति 1.252 अरब डॉलर घटकर 572.881 अरब डॉलर पर आ गया।
आरबीआई (RBI) ने बताया कि बीते सप्ताह गोल्ड रिजर्व (Gold Reserve) भी 42.7 करोड़ डॉलर की गिरावट के साथ 56.528 अरब डॉलर पर आ गया। इसके अलावा स्पेशल ड्राइंग राइट्स (SDRs) 3.5 करोड़ डॉलर घटकर 18.014 अरब डॉलर हो गया।
आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह में आईएमएफ के साथ भारत की रिजर्व स्थिति 10 लाख डॉलर बढ़कर 4.573 अरब डॉलर हो गई।