अर्थव्यवस्था

अगले हफ्ते आएंगे भारत और अमेरिका की GDP के आंकड़ें, बाजार के अहम होने वाले हैं देश-दुनिया के कई इवेन्ट्स

अगला हफ्ता बाजार के लिए काफी व्यस्त रहने वाला है। आंकड़ों से पूरी दुनिया के निवेशक अर्थव्यवस्थाओं की सेहत का जायजा लेंगे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 27, 2023 | 1:04 PM IST

देश की जून तिमाही जीडीपी के आंकड़े अगले हफ्ते आने वाले हैं। इसका बाजार पर बड़ा असर पड़ेगा। वहीं अमेरिका के GDP आंकड़े भी अगले हफ्ते ही सामने आएंगे। इसी के साथ देश के मैन्युफैक्चरिंग और बेरोजगारी से जुड़े आंकड़े भी अगले हफ्ते पेश किए जाएंगे।
अगला हफ्ता बाजार के लिए काफी व्यस्त रहने वाला है। आंकड़ों से पूरी दुनिया के निवेशक अर्थव्यवस्थाओं की सेहत का जायजा लेंगे। प्राइवेट सेक्टर की बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम सोमवार को है। बाजार की निगाह इस पर भी है।

ये भी पढें- रक्षा सहयोग बढ़ाएंगे भारत-यूनान, माइग्रेशन समझौते पर जल्द पूरा होगा काम

अर्थव्यवस्था से जुड़े आंकड़े

31 अगस्त को भारत के पहली तिमाही के जीडीपी आंकड़े पेश होंगे। अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि जून तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार मार्च तिमाही से ज्यादा रह सकता है। हाल ही में रॉयटर्स ने एक रिपोर्ट पेश की जिसमें 50 से ज्यादा अर्थशास्त्रियों ने एक पोल में हिस्सा लिया था, इस पोल में सामने आया कि देश में 7.7 फीसदी की ग्रोथ का अनुमान है। वहीं एसबीआई और इक्रा का अनुमान 8 फीसदी से ज्यादा का रहा है। इसके अलावा 31 अगस्त को ही जुलाई के लिए 8 कोर सेक्टर का आउटपुट और फिस्कल डेफिसिट के जुड़े आंकड़े भी जारी होने हैं।

ये भी पढ़ें-सरकारी प्रतिभूतियों की साप्ताहिक नीलामी: 5 वर्षीय बॉन्ड के प्रतिफल का कटऑफ 10 वर्षीय से ज्यादा

PMI और अन्य आंकड़े

1 सितंबर को भारत के अगस्त मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई आंकड़े और ऑटो सेक्टर की अगस्त सेल्स के आंकड़े भी जारी होने हैं।
प्राइवेट सेक्टर का रुख करें तो सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम होनी है और बाजार को इस एजीएम से काफी उम्मीदें हैं। बाजार का अनुमान है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज रिटेल और टेलीकॉम कारोबार की अलग लिस्टिंग पर कोई समसीमा दे सकता है और निवेश से जुड़े कई बड़े एलान कर सकता है या फिर जानकारियां साझा कर सकता है।

विदेशी बाजार में कैसा रहेगा अगला हफ्ता?

अगले हफ्ते दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं से जुड़े कई बड़े इवेंट्स भी हैं। 29 अगस्त को अमेरिका अपने दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े जारी करेगा। इन आंकड़ों से संकेत मिलेंगे कि अमेरिका अर्थव्यवस्था में रिकवरी है या मंदी का दबाव बढ़ रहा है.। इसके अलावा अगले हफ्ते अमेरिका, यूके, जापान, चीन और यूरोजोन के अगस्त महीने के पीएमआई आंकड़े जारी होने हैं.। साथ ही जापान के बेरोजगारी के आंकड़े 28 अगस्त को और अमेरिका के आंकड़े पहली सितंबर को जारी होंगे।

First Published : August 27, 2023 | 1:04 PM IST