वैश्विक आर्थिक और ऋण संकट का प्रभाव भारतीय अर्थव्यवस्था की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) विकास दर भी स्पष्ट तौर पर देखा जा रहा है।
मौजूदा वर्ष की तीसरी तिमाही में जीडीपी विकास दर 5.3 फीसदी रह गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 8.9 फीसदी थी।
अक्टूबर-दिसंबर 2008-09 में विनिर्माण और कृषि क्षेत्र के उत्पादन में भी गिरावट दर्ज की गई।
कृषि क्षेत्र की विकास दर पिछले वर्ष की तुलना में 2.2 फीसदी घट गई। पिछले वर्ष की समान अवधि में कृषि क्षेत्र की विकास दर 6.9 फीसदी थी।
हालांकि इस दौरान सेवा क्षेत्र में वृद्धि दर्ज की गई।