वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत के साथ व्यापार करना चाहती है, क्योंकि देश की बुनियाद मजबूत है। मुद्रास्फीति नियंत्रण में है, विदेशी मुद्रा भंडार 700 अरब डॉलर को पार कर गया है और देश मजबूत आर्थिक वृद्धि दर दर्ज कर रहा है। भारत सबसे पसंदीदा निवेश स्थल भी है।