कच्चे तेल, सोने व कोयले का आयात बढ़ने से जून में भारत का व्यापार घाटा 26.18 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक जून महीने में निर्यात पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 23.52 प्रतिशत बढ़कर 40.13 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। वहीं आयात 57.55 प्रतिशत बढ़कर 66.31 अरब डॉलर हो गया है।
जून महीने में पेट्रोलियम उत्पादों, रसायनों, कृषि उत्पादों, रत्न एवं आभूषण के निर्यात में उल्लेखनीय तेजी आई है, वहीं कुछ वस्तुओं के निर्यात में मामूली बढ़ोतरी हुई है।
उदाहरण्इ के लिए जीनियरिंग के सामान की निर्यात में एक चौथाई हिस्सेदारी होती है, जिसमें पिछले साल की समान अवधि की तुलना में महज 3 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई औऱ कुल निर्यात 9.57 अरब डॉलर रहा है।
इंजीनियरिंग ऐंड एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल आफ इंडिया (ईईपीसी) के चेयरमैन महेश देसाई ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती का असर ट्रेड और भारत के
इंजीनियरिंग निर्यात पर दिख रहा है। उन्होंने कहा कि विश्व की तमाम अगड़ी अर्थव्यवस्थाएं मंदी की ओर जा रही हैं ऐसे में व्यापार निश्चित रूप से प्रभावित होगा।