सरकारी ऐप से ईपीएफओ से निकासी 3 गुना बढ़ी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 3:33 AM IST

सरकार ने आज कहा है कि पिछले 3 महीनों के दौरान आधिकारिक मोबाइल ऐप्लीकेशन के माध्यम से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) से धन निकासी में 3 गुना बढ़ोतरी हुई है।
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि ईपीएफओ को उमंग मोबाइल ऐप्लीकेशन से अप्रैल से जुलाई 2020 के बीच 11 लाख दावे मिले हैं, जो दिसंबर 2019 से मार्च 2020 के बीच मिले 3,97,000 आवेदनों से करीब 3  गुना से ज्यादा हैं।
ईपीएफओ ने 9 जून को कहा था कि अप्रैल से मई 2020 के बीद 36 लाख दावों का निपटान किया गया है, जबकि इसके पहले साल की समान अवधि में 34 लाख दावे निपटाए गए थे। इन दो महीनों मेंं 11,540 करोड़ के दावे ईपीएफ खाताधारकों को दिए गए। इसमें से कोविड-19 अग्रिम सुविधा के तहत 4,580 करोड़ रुपये दिए गए हैं। कोविड-19 अग्रिम निकासी सुविधा के तहत कर्मचारी अपने 3 महीने के वेतन या अपने बैलेंस का 75 प्रतिशत, जो भी कम हो, ईपीएफ से अग्रिम के रूप में निकाल सकते हैं। कर्मचारियों को इससे कम राशि निकालने की भी सहूलियत है।

First Published : August 10, 2020 | 11:45 PM IST