अर्थव्यवस्था

WPI Inflation: महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत! जनवरी में थोक महंगाई घटकर 0.27% पर आई

खाने-पीने की चीजों की कीमतों में नरमी की वजह से थोक महंगाई में बीते महीने कमी आई है। दिसंबर 2023 के दौरान देश में थोक मुद्रास्फीति या महंगाई 0.73 प्रतिशत थी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 14, 2024 | 1:18 PM IST

WPI Inflation in January: देश में महंगाई में लगातार कमी आ रही है और जनवरी में थोक मुद्रास्फीति घटकर 0.27 प्रतिशत पर आ गई। खाने-पीने की चीजों की कीमतों में नरमी की वजह से इसमें बीते महीने कमी आई है। दिसंबर 2023 के दौरान देश में थोक मुद्रास्फीति या महंगाई 0.73 प्रतिशत थी।

थोक मूल्य सूचकांक या व्होलसेल प्राइस इंडेक्स (WPI) आधारित महंगाई अप्रैल से अक्टूबर तक लगातार शून्य से नीचे बनी हुई थी। नवंबर में यह 0.39 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

यह पढ़ें: Retail Inflation: खाद्य पदार्थों के दाम घटने से खुदरा महंगाई घटी, औद्योगिक उत्पादन बढ़ा

खाद्य सामग्री की महंगाई (WPI Inflation) दर 6.85 प्रतिशत रही

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘ व्होलसेल प्राइस इंडेक्स (WPI) आधारित मुद्रास्फीति जनवरी में 0.27 प्रतिशत (अस्थायी) रही।’’ थोक मुद्रास्फीति जनवरी 2023 में 4.8 प्रतिशत थी।

आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2024 में खाद्य सामग्री की महंगाई दर 6.85 प्रतिशत रही जो दिसंबर 2023 में 9.38 प्रतिशत थी। जनवरी में सब्जियों की महंगाई दर 19.71 प्रतिशत, जो दिसंबर 2023 में 26.3 प्रतिशत रही थी। जनवरी में दालों में थोक मुद्रास्फीति 16.06 प्रतिशत थी, जबकि फलों में यह 1.01 प्रतिशत रही।

First Published : February 14, 2024 | 1:18 PM IST