अर्थव्यवस्था

WPI Inflation: खाने-पीने की चीजें सस्ती हुई, मार्च में थोक महंगाई घटकर 2.05% पर

हालांकि, थोक मूल्य सूचकांक (WPI) आधारित महंगाई में वार्षिक आधार पर वृद्धि हुई है। मार्च 2024 में यह 0.26 प्रतिशत थी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 15, 2025 | 1:03 PM IST

WPI Inflation: देश की आम जनता को महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत मिली है। खाने-पीने की वस्तुओं के दाम घटने के कारण थोक मूल्य पर आधारित महंगाई मार्च में घटकर 2.05% रह गई, जो फरवरी में 2.38% थी। मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। हालांकि, थोक मूल्य सूचकांक (WPI) आधारित महंगाई में वार्षिक आधार पर वृद्धि हुई है। मार्च 2024 में यह 0.26 प्रतिशत थी।

उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, मार्च 2025 में महंगाई सालाना आधार पर खाद्य उत्पादों, अन्य विनिर्माण, बिजली व कपड़ा विनिर्माण आदि की कीमतों में वृद्धि के कारण बढ़ी। थोक मूल्य सूचकांक के आंकड़ों के अनुसार, खाद्य महंगाई फरवरी के 3.38% से घटकर मार्च में 1.57% रह गई। सब्जियों की कीमतों में भारी गिरावट इसकी मुख्य वजह रही।

हालांकि, विनिर्मित उत्पादों की महंगाई मार्च में बढ़कर 3.07% हो गई, जबकि फरवरी में यह 2.86% थी। ईंधन तथा बिजली में भी वृद्धि देखी गई और मार्च में यह 0.20% रही।

First Published : April 15, 2025 | 1:02 PM IST