वैश्विक कारोबार में सुधार के संकेत : डब्ल्यूटीओ

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 14, 2022 | 11:02 PM IST

विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) ने अब अनुमान लगाया है कि 2020 में वैश्विक वाणिज्कि कारोबार में 9.2 प्रतिशत की कमी आएगी। साथ ही संगठन ने 2021 में कारोबार में 7.2 प्रतिशत बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है। हालांकि संगठन ने कहा है कि ये अनुमान बहुत अनिश्चित हैं क्योंकि आंकड़ों में बदलाव महामारी की स्थिति व सरकार की प्रतिक्रिया पर निर्भर हैं।  
यह अनुमान ज्यादा आशावादी है। डब्ल्यूटीओ ने अप्रैल महीने के अनुमान में कारोबार में 12.9 प्रतिशत गिरावट का अनुमान लगाया था। विश्व बैंक ने कहा है कि जून और जुलाई में मजबूत कारोबारी प्रदर्शन के कारण 2020 में कारोबार की वृद्धि दर के हिसाब से आशा की कुछ किरणें नजर आई हैं।
कोविड-19 से जुड़े उत्पादों के कारोबार में वृद्धि खासकर इन महीनों के दौरान बहुत ज्यादा रही है। इससे सरकारों की जरूरत के मुताबिक आपूर्ति करने में सक्षमता का भी पता चलता है। इसके विपरीत अगले साल के लिए वृद्धि का अनुमान ज्यादा निराशावादी है, क्योंकि पहले 21.3 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया गया था। इससे वाणिज्यिक वस्तुओं का
डब्ल्यूटीओ ने कहा कि इस साल कारोबार को लेकर प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर हुआ है, क्योंकि लॉकडाउन में ढील मिलने और आर्थिक गतिविधियों में तेजी आने से जून और जुलाई में कारोबार बढ़ा है। संगठन ने कहा है कि अगर चौथी तिमाही में कोविड-19 के मामले बढ़ते हैं तो नकारात्मक स्थिति पैदा हो सकती है।

First Published : October 6, 2020 | 11:18 PM IST