वित्त-बीमा

बंधन बैंक में अतिरिक्त निदेशक की नियुक्ति विवेकपूर्ण कदम

नियामक ने सोमवार को बंधन बैंक में अरुण कुमार सिंह को अतिरिक्त निदेशक पद पर नियुक्त किया, जो रिजर्व बैंक के पूर्व चीफ जनरल मैनेजर हैं।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- June 25, 2024 | 11:07 PM IST

ब्रोकिंग फर्म मैक्वेरी ने एक ताजा नोट में कहा है कि बंधन बैंक के बोर्ड में एक अतिरिक्त निदेशक नियुक्त करने का भारतीय रिजर्व बैंक का फैसला विवेकपूर्ण कदम है और इससे बैंक का उचित कामकाज सुनिश्चित हो सकेगा।

नियामक ने सोमवार को बंधन बैंक में अरुण कुमार सिंह को अतिरिक्त निदेशक पद पर नियुक्त किया, जो रिजर्व बैंक के पूर्व चीफ जनरल मैनेजर हैं। मौजूदा एमडी और सीईओ चंद्रशेखर घोष के सेवानिवृत्त होने के पहले यह कदम उठाया गया है।

इस साल अप्रैल में आश्चर्यजनक कदम उठाते हुए घोष ने 9 जुलाई से अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा की थी। बंधन बैंक के बोर्ड ने पिछले साल नवंबर में उनका कार्यकाल 3 साल बढ़ाने को मंजूरी दी थी, उसके बाद उन्होंने बैंक के कामकाज से निवृत्त होने का फैसला किया।

ब्रोकिंग फर्म ने कहा कि रिजर्व बैंक ने बंधन बैंक के बोर्ड में एक साल के लिए अतिरिक्त निदेशक की नियुक्ति की है। नियामक ने बैंक का कामकाज सुचारु रूप से चलाने के लिए अंतरिम कदम उठाया है।

First Published : June 25, 2024 | 10:51 PM IST