बजाज फिनसर्व और आलियांज ग्लोबल खोलेंगे एएमसी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 7:47 PM IST

बजाज समूह की वित्तीय सेवा प्रदान करने वाली कंपनी बजाज फिनसर्व भारत में संपत्ति प्रबंधन कंपनी (एएमसी) स्थापित करने को लेकर म्युनिख स्थित आलियांज की संपत्ति प्रबंधन इकाई आलियांज ग्लोबल इन्वेस्टर के साथ बातचीत के अंतिम दौर में हैं।


यह जानकारी इस पूरे घटनाक्रम पर नजर रखने वाले एक सूत्र ने दी। बजाज फिनसर्व की पैरेंट कंपनी बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट का पहले से ही आलियांज के साथ सामान्य बीमा कारोबार और जीवन बीमा कारोबार में  संयुक्त उपक्रम है।

नियम के अनुसार किसी भी विदेशी कंपनी जैसे आलियांज को बीमा क्षेत्र में 26 प्रतिशत से ज्यादा की हिस्सेदारी की अनुमति नहीं है लेकिन एमसी स्थापित करने के संबंध में यह नियम लागू नहीं हैं। सूत्र ने आगे कहा कि इस लिहाज से आलियांज ग्लोबल इन्वेस्टर इस प्रस्तावित नए संयुक्त उपक्रम में कम से कम 50 प्रतिशत  हिस्सेदारी रखेगी।

बिजनेस स्टैंडर्ड द्वारा भेजे गए एक ई-मेल के जबाब में बजाज फिनसर्व के प्रबंध निदेशक संजय बजाज ने कहा कि अभी इस मुद्दे पर बात हो रही है और इस समय इस पर कुछ कहना उचित नहीं होगा। इससे पहले कंपनी ने एएमसी के कारोबार में उतरने और वित्तीय उत्पादों के लिए एक डिस्ट्रीब्युशन कंपनी खोलने की घोषणा कर चुकी है।

बजाज ने यह घोषणा इस साल मई में की है, आलियांज ने पिछले साल ही एएमसी केकारोबार में कदम रखने में अपनी दिलचस्पी का खुलासा कर दिया था। आलियांज एशिया के प्रवक्ता क्रिस्टोफ जॉन ने कहा कि आलियांज की नजर में भारत तीन प्रमुख बाजारों में से एक है और बीमा क्षेत्र ही नहीं, जिसमें कि वर्ष 2001 में हमने अपना कारोबार शुरू किया था, बल्कि एएमसी कारोबार की भी यहां अपार संभावनाएं हैं।

उन्होंने आगे कहा कि इसलिए हम आलियांज ग्लोबल केनिवेशक भारतीय बाजार में काफी रूचि ले रहें हैं और एमसी कारोबार संबंधी अवसरों की तलाश कर रहें हैं।

First Published : September 4, 2008 | 9:44 PM IST